देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र संचालको तथा समन्वयको का बैठक आयोजित



हुलासगंज(जहानाबाद)
स्थानीय हुलासगंज बाजार स्थित कंप्यूटर एजुकेशनल वेलफेयर एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रांगण में बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत चलाए जा रहे कुशल युवा प्रोग्राम के केंद्र संचालकों और समन्वयकों की बैठक हुई. इसमें एमकेसीएल ने मिशन वेकेशन बैच के लक्ष्यों पर चर्चा की. बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के टेक्निकल विंग्स द्वारा केंद्र संचालकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. सभी सेंटरों को प्रेरित करने पर चर्चा की गयी. यह बताया गया कि उन्हें कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें. सभी केंद्रों को यह कहा गया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इस कोर्स का लाभ दें ताकि बिहार के बच्चे किसी से पीछे नहीं रहें.

परीक्षा के बाद इन सभी बच्चों को कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स करना चाहिए, जिससे कि वे स्किल में हुनरमंद होकर अपने जीवन को निखार सकें. कुशल युवा कार्यक्रम कोर्स 240 घंटे का है, जिसमें प्रतिदिन दो घंटे लैब और दो घंटे थ्योरी क्लास होता है. इसमें युवाओं को कंप्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और सॉफ्ट स्किल्स सिखाई जाती हैं, जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है. इस बार की बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक ट्रेनिंग सेशन भी शामिल किया गया, जिसमें केंद्र संचालकों को बताया गया कि किस प्रकार एआई आने वाले समय में शिक्षा, मार्केटिंग और करियर के नये अवसरों को जन्म देगा. संचालकों ने इस विषय में गहरी रुचि दिखाई और अपने सेंटरों में एआई अवेयरनेस को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता जतायी.

इसके अलावा, प्रशिक्षण सत्र में शामिल संचालकों से फीडबैक प्राप्त किया गया. सभी केंद्रों को और भी बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कराने और युवाओं को अच्छे से सिखाकर उन्हें सशक्त बनाने के बारे में भी चर्चा की गयी. असिस्टेंट रीजनल मैनेजर राहुल कुमार ने संचालकों के साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्केटिंग गतिविधियों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम में जहानाबाद जिले के क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद् अख्तर हुसैन, डीएसएम संतोष कुमार, केंद्र संचालक संतोष कुमार शर्मा  एवं 18 केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इससे पूर्व एमकेसीएल के अधिकारी राहुल कुमार का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!