कुर्था में की गई दिव्यंगता शिविर का आयोजन, पाँच मरीज का हुआ जांच



कुर्था (अरवल) राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में दिव्यंगता शिविर का आयोजन किया गया जहां सुबह से ही दिव्यांग मरीजों का आना-जाना लगा रहा जहां चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगता मरीजों की जांच की गई। जांचोंप्रांत उन्हें सदर अस्पताल जाने की निर्देश दी गई। इस मौके पर चिकित्सा के रूप में मानसिक रोग विशेषज्ञ पंकज कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 नवीन प्रभात नीरज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0अशोक ओझा, ईएनटी विशेषज्ञ रागनी रैना, नेत्र सहायक, रणधीर कुमार सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार,यूडीआईडी कार्ड के डीईओ संगीता कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए दिव्यांग मरीजों की जांच की गई। इस संबंध में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को लगे दिव्यांग शिविर में पांच मरीजों की दिव्यंगता की जांच की गई। जांचोंप्रांत मरीजों को रिपोर्ट आने के उपरांत यूडीआईडी कार्ड निर्गत की जाएगी।