देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कोहरा पंचायत में अपशिष्ट जल प्रबंधन हेतु प्रभावी पहल : उप विकास आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 मई, 2025 को उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार द्वारा प्रखंड मखदुमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत तरल/धूसर जल के समुचित निपटान हेतु प्रस्तावित डब्ल्यू.एस.पी. (वेस्ट वॉटर स्टैबलाइजेशन पॉन्ड) तकनीक के लिए चयनित स्थल का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पंचायत के लगभग 500 घरों से निकलने वाला अपशिष्ट जल एक स्थान पर एकत्रित होकर गंदगी फैला रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 10 जून, 2025 तक अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए डब्ल्यू.एस.पी. निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पंचायत को जल्द से जल्द इस समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके।

श्री कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि अपशिष्ट जल स्थिरीकरण तालाब के निर्माण से एक ओर जहाँ जलजनित बीमारियों और मच्छरजनित समस्याओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को सब्जी उत्पादन जैसे कृषि कार्यों में सिंचाई के लिए उपयोगी जल सुलभ होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत पंचायत को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाना प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है।

निरीक्षण के दौरान जिला सलाहकार (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) श्री पिंकु कुमार, जिला समन्वयक श्री माधवेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, प्रखंड समन्वयक तथा कोहरा पंचायत के मुखिया भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!