किडजी स्कूल में केक काटकर मनाया गया मदर्स डे


*बच्चों की पेरेंट्स माताएं हुई भावुक*
स्याही खत्म हो गई मां लिखते लिखते उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी जी हां माँ ‘मां’ को शब्दों में बांध पाना असंभव है, वह ममता का वो सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर ईश्वर को देखना है तो मां को देख लेना चाहिए। यही सब देखने सुनने को मिल रहा था खान बहादुर रोड में अवस्थित किडजी स्कूल में जहां बच्चों की माताओ ने अपने बच्चों को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की एवं अपनी मां को भी याद किया और काफी संख्या में पेरेंट्स के रूप में पहुंची माताएं काफी भावुक हुई किडजी स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन किया जा रहा था बच्चों एवं माताओं में एक खास तरह की खुशियां देखने को मिल रही थी इस अवसर पर बच्चों एवं उनकी माताओं के द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई गई एवं बच्चों को मां की गरिमा एवं मां का महत्व क्या है इसके बारे में विशेष रूप से बताया गया इस अवसर पर किडजी स्कूल के डायरेक्टर प्रेम कुमार सोढ़ी ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी एवं मां के महत्व को बताया इस अवसर पर बच्चों ने मां पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिससे माहौल पूरा मंत्रमुग्ध हो गया।।