खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने बढ़ाया बिहार का मान: एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ लौटे विजेता खिलाड़ी


जहानाबाद
बिहार के पाँच जिलों में 04 से 14 मई, 2025 तक आयोजित “खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” में देश भर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपना कौशल दिखाया। इस राष्ट्रीय मंच पर जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को दो महत्त्वपूर्ण पदक दिलाए—एक स्वर्ण और एक कांस्य।
जहानाबाद की ओर से भारोतोलन में आठ सदस्यीय दल (कोच सहित) तथा रग्बी (अंडर 18 बालिका वर्ग) में एक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में भाग लिया। आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने विजेता खिलाड़ियों—रग्बी की स्वर्ण पदक विजेता सुश्री सलोनी कुमारी और भारोतोलन की कांस्य पदक विजेता श्री उज्ज्वल कुमार—से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को वानावर गुफा से प्रेरित प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कोच एवं परिजनों को भी शॉल भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई। जिला पदाधिकारी ने इस उपलब्धि को खिलाड़ियों की कठिन मेहनत, कोच की समर्पित प्रशिक्षण प्रणाली तथा परिजनों के सहयोग का परिणाम बताया।