कांग्रेस ने मकबुलपुर राजा मे लगाया महिला चौपाल


अरवल
बिहार कांग्रेस का “माई बहिन मान योजना” को लेकर आज अरवल सदर प्रखंड के मकबुलपुर राजा गांव मे *महिला चौपाल* तथा बाद में *जन आक्रोश चौपाल* लगाया गया. दोनों चौपाल की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने किया.
सैकड़ों की संख्या में जुटी ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि आज जो भी योजनाएं चल रही है वो सभी के सभी कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा लाई गई योजनाएं हैं जो या तो हु ब हु चल रहा है या फिर मोदीजी या नीतीश जी ने नामो को बदल कर अपनी योजना बता रहें हैं. चाहे इंदिरा आवास योजना हों या बृद्दा पेंशन, या भोजन के अधिकार के तहत मिलने वाला राशन. सभी इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के सरकार द्वारा गरीबो के हीत में लाई गई योजनाएं हैं.
आगे चौपाल को संबोधित करते हुए डॉ धनंजय शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार आप लोग बनाईये तो सभी जरूरतमंद महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500/- रुपये उनके बताए गए बैक खाता मे डायरेक्ट आ जाएगा. जिससे महिलाएं अपनी जरूरत की कुछ समानें खरीद सकती है.
*जन आक्रोश चौपाल* को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि निसार अख्तर अंसारी ने बताया आज के माहौल में बिहार सरकार के सभी बिभागों मे लुट मची है हर ओर भ्रष्टाचार है बिना चढावा आपका कोई काम नहीं होनेवाला है, वर्तमान मे सबसे ज्यादा अंचल कार्यालय को सरकार वसूली केंद्र बना कर दिया है.
आज युवा बिहार मे कांग्रेस की सरकार नहीं देखे हैं.एक बार आप कांग्रेस की सरकार बना कर देखीए. कांग्रेस की राज को सिर्फ बदनाम करने का काम किया गया था, पुराने बुजुर्ग लोगों से पुछिए.और उनसे ही कहीए कि तुलना करें. तथा दिल से कहें क्या वो सरकार थी, कैसे ढंग से सरकार चलती है, कांग्रेस ही गरीबों की चिंता करती है.
चौपाल में महिला जिलाध्यक्ष लालमणी भारती, कामेश्वर शर्मा, निसार अख्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, भैरों सिंह, संजय कुमार सिंहा, अरुण भारती, सेजाम खान, बेंकटेश शर्मा, नंद कुमार राम, उपेन्द्र सिंह यादव, निखिल कुमार, मो.नवाजिश मलका खातून, बेबी खातून, किरण देवी, दशरथ यादव ने भी संबोधित किया.