देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

ज्योति कलश यात्रा  का  घोषी बाजार में हुआ भव्य स्वागत


जहानाबाद
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा का घोसी बाजार में आगमन होने पर भव्य स्वागत किया गया . गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा जलाई गई अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा  जी के जन्म शताब्दी  वर्ष पूरे होने पर होने बाले भव्य आयोजन का निमंत्रण देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. ज्योति कलश रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, साधना और सेवा का प्रकाश फैलाना है, जो मानवता को जगाने और हृदयों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है. ज्योति कलश रथयात्रा घोसी प्रखंड के कोर्रा, सोनवा, बाजिदपुर, बड़की बभनपुरा, लखाबर, साहोबिगहा, मीराबिगहा, घोसी बाजार, गोड़सर, डहरपुर, शाहपुर आदि गांवों पहुंचने पर श्रद्धालु ग्रामीण जनता ने दिव्य ज्योति कलश की पूजा अर्चना कर स्वागत किया. इस अवसर पर  शांतिकुंज प्रतिनिधि सुजीत कुमार, बचन देव कुमार, हरि जी, गिरिजा सिंह, प्रवीण शर्मा, श्यामनारायण कुमार, सुमंत शर्मा, शंकर कुमार, संजय कुमार, संतोष शर्मा, सुनील पाल, मुन्ना कुमार, रामानंद शर्मा  सहित दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!