जनता दरबार में सुनी गई 57 समस्याएं, जिला प्रशासन तत्पर


जहानाबाद
लोक प्रशासन को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाने की दिशा में तथा सार्थक कदम उठाते हुए, आज समाहरणालय परिसर के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अंचलों से आए आम नागरिकों ने अपनी व्यथाओं और समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा।
जनता दरबार में कुल 57 आवेदन/परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, पेयजल आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जटिलताएं, बंदोबस्त एवं भूमि-अर्जन संबंधी मामले, नल-जल योजना , आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निर्माण, बिजली आपूर्ति बाधा, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक विवाद, शौचालय निर्माण , राशन कार्ड तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक परिवाद को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कई मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए।
जनता दरबार में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण जैसे उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्रीमती चांदनी कुमारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनंजय त्रिपाठी, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रचना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती पूनम कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक श्रीमती माला कुमारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती अनिता सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती शिल्पी आनंद उपस्थित रहे और नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता दिखाई।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह जनता दरबार केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि लोकतंत्र में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जन सहभागिता की सशक्त अभिव्यक्ति है। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता को दर्शाता है।