जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का जहानाबाद जिला न्यायालय में हुआ भव्य स्वागत


जहानाबाद
जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार जी का आगमन जहानाबाद जिला न्यायालय में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विधिक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया।
माननीय अध्यक्ष जी के स्वागत में जहानाबाद जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता शारदानंद कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता महेन्द्र सिंह,अधिवक्ता राकेश कुमार, अधिवक्ता मुकेश कुमार वर्मा, अधिवक्ताअरविंद दास, अधिवक्ता राजकुमार, अधिवक्ता अमरनाथ, अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता विनय कुमार, अधिवक्ता प्रकाश चंद एवं अधिवक्ता अंजुमन मेहता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया एवं जदयू विधि प्रकोष्ठ का स्वागत किया।
अपने संबोधन में डॉ. आनंद कुमार जी ने कहा कि चूंकि यह चुनावी वर्ष है, ऐसे में सभी अधिवक्ता एकमत होकर जदयू के पक्ष में कार्य करें एवं विधि प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूत बनाएं। उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने की भी बात कही।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के सचिव अधिवक्ता राजीव रंजन, अधिवक्ता अमर कुमार एवं अधिवक्ता वरुण कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।