जिलास्तरीय “साथी समिति का बैठक आयोजित


जहानाबाद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय “साथी”समिति गठित समिति की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय भवन में आज सचिव की अध्यक्षता में की गई जिसमें समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले में जितने भी छोटे-छोटे बालक बच्चियों हैं जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बना है इसका सर्वे के माध्यम से चिन्हित कर आधार कार्ड बनाने के लिए सभी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आधार कार्ड बनाकर सुपुर्द करना है। यह सभी कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण करनी है। सर्वे का कार्यक्रम एवं पहचान कार्य 26 मई 2025 से 26 जून 2025 तक किया जाना है सर्वे उपरांत चिन्हित बच्चे बच्चियों का आधार कार्ड निबंधन कैंप के माध्यम से दिनांक 27 जून से 5 अगस्त तक किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणजीत कुमार अध्यक्ष, सदस्य के रूप में उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, (आधार प्रबंधन), जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी माला सिन्हा, शिक्षा पदाधिकारी, जिला महिला बाल कल्याण पदाधिकारी (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस), पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार किशोर पुलिस यूनिट, बाल देखभाल संस्थान प्रबंधक रागिनी कुमारी, एवं पैनल अधिवक्ता संजय कुमार रवि रंजन कुमार ,राजेश चंद्रा, प्रतिमा कुमारी, अजय कुमार, विकास रंजन , शशि भूषण सिंह आदि नामित सभी सदस्य बैठक में उपस्थित थे। सचिव ने बतलाया कि सभी सदस्य समन्वय के साथ सहयोग करते हुए निर्धारित अवधि में अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे ताकि कृत कार्रवाई से राज्य प्राधिकार को ससमय अवगत कराया जा सके। साथ ही इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को भी सहयोग के लिए अनुरोध किया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे बच्चियों का आधार कार्ड बनाया जा सके एवं इस समिति के संकल्प को पूरा किया जा सके।