जिलाधिकारी ने की 09 अपीलीय मामलों की सुनवाई, त्वरित समाधान बनी प्राथमिकता


जहानाबाद
आज समाहरणालय, जहानाबाद में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के अंतर्गत प्राप्त कुल 09 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से 07 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।
निष्पादित मामलों का विवरण इस प्रकार है:
1 मामला सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित था, जो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लंबित था।
2 मामले प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज से संबंधित थे—एक सामुदायिक भवन मरम्मत और दूसरा सड़क निर्माण में अनियमितता से संबंधित था।
1 मामला अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर द्वारा गलत जमाबंदी कायम करने से जुड़ा था।
1 मामला अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का परिमार्जन से संबंधित था।
1 मामला अंचल अधिकारी, मखदुमपुर से जुड़ा था, जिसमें दखल-कब्जा का मुद्दा था।
1 मामला कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल द्वारा बिजली मीटर संस्थापन से जुड़ा था।
शेष 02 मामलों में 1 मामला अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर से संबंधित था, जिसमें भूमि अतिक्रमण का विषय था।तथा 1 मामला नगर थाना, जहानाबाद से संबंधित था, जिसमें मालगुज़ारी रसीद प्राप्त करने में कठिनाई का मामला था।
इन दोनों मामलों पर गहन समीक्षा उपरांत संबंधित लोक प्राधिकारों को आवश्यक कार्रवाई करने तथा अगली सुनवाई तिथि पर विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
सभी संबंधित प्राधिकार एवं परिवादी आज की सुनवाई में उपस्थित थे।