जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपीलों की हुई सुनवाई, समाधान को दी गई प्राथमिकता


जहानाबाद
आज समाहरणालय, जहानाबाद स्थित जिला पदाधिकारी न्यायालय में लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के अंतर्गत प्राप्त विभिन्न अपीलीय मामलों की सुनवाई जिला पदाधिकारी-सह-अपीलीय प्राधिकार श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा की गई।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि “लोक शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने सभी संबंधित प्राधिकारों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब नहीं हो, इसके लिए विभागीय समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आज की सुनवाई के दौरान 07 मामलों का समाधान किया गया, वहीं शेष 04 प्रकरणों में संबंधित प्राधिकारों को विस्तृत जांचोपरांत अगली तिथि तक स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
सुनवाई के दौरान सभी संबंधित लोक प्राधिकारों एवं वादकारियों की उपस्थिति रही, जिससे संवादात्मक एवं न्यायसंगत कार्यवाही संपन्न हो सकी।