जहानाबाद में जदयू द्वारा भीम जन संवाद यात्रा के अंतर्गत अंबेडकर रथ के साथ जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन


जहानाबाद
जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा प्रदेशव्यापी भीम जन संवाद यात्रा के तहत आज जहानाबाद में अंबेडकर रथ का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में अंबेडकर रथ के स्वागत के साथ हुई, जिसके उपरांत रथ को जिले के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर जन संवाद कार्यक्रम संपन्न किए गए। प्रमुख कार्यक्रम काको नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा खलिशपुर पंचायत के जहरबिगहा मुसहरी में आयोजित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी ने की, जबकि मंच संचालन सूरज कुमार ने किया।
इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, राजेश त्यागी ने कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने जो समाजिक समरसता और समता का संदेश दिया, उसे घर-घर पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि “जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, और अंबेडकर के विचार हमारे मार्गदर्शक हैं।”
कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश राम, डॉ. मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,जदयू नेता मनोज पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा,चंदन,मिथिलेश प्रसाद, समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं एवं सैंकड़ों ग्रामीण एवं आम लोगों की उपस्थिति रही।