जहानाबाद को मिला 8.75 करोड़ का स्वास्थ्य सौगात,सिकरिया में 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शिलान्यास



जहानाबाद
जहानाबाद जिले के सिकरिया पंचायत में आयोजित भव्य समारोह में माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री, बिहार सरकार श्री मंगल पाण्डेय जी द्वारा रिमोट के माध्यम से 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरिया एवं 07 प्री-फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 8.75 करोड़ रुपये है, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ऊँचाई मिलेगी।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा माननीय मंत्री महोदय, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ० प्रमोद कुमार, जिला क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा,जिला क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय देव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धीरज कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुरेश शर्मा एवं श्रीमती पूनम सिन्हा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का शाल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सिविल सर्जन डॉ० देवेन्द्र प्रसाद द्वारा भी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि सिकरिया CHC के निर्माण हेतु 575 लाख रुपये एवं 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु प्रति केंद्र 42.84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इनमें शामिल हैं:कोरमा,कालूपुर,किन्दुई,रुस्तमचक,रतनी बाजार,चगौड़ी तथा कुण्डली।
निर्माण कार्य की समय सीमा निर्धारित की गई है — CHC सिकरिया के लिए 3 माह तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के लिए 11 माह।
मंत्री महोदय ने बताया कि जिले के प्रत्येक CHC पर 242 प्रकार की आवश्यक दवाएं और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर 125 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, पाँच ANM को AES/JE से लड़ने हेतु ‘चमकी किट’ भी वितरित किया गया।