जहानाबाद के वयोवृद्ध साहित्यकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ‘दिव्य रश्मि सम्मान 2025’ से विभूषित


जहानाबाद
जहानाबाद के गौरव, प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए ‘दिव्य रश्मि सम्मान 2025’ से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान दिव्य रश्मि के 12वें स्थापना दिवस और महान राष्ट्रभक्त वीर सावरकर की 142वीं जयंती के शुभ अवसर पर 28 मई को पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान सभागार में आयोजित दिव्य रश्मि वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के दौरान, गणमान्य अतिथियों ने सत्येन्द्र कुमार पाठक को साहित्य के प्रति उनकी अनवरत साधना, गहरी प्रतिबद्धता और रचनात्मक लेखन के माध्यम से समाज में जागरूकता, राष्ट्रीयता की भावना और मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु किए गए अतुलनीय कार्यों की सराहना की। उन्हें अंगवस्त्र और एक गरिमामयी सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जो उनके साहित्यिक अवदान का प्रतीक है । सत्येन्द्र कुमार पाठक का यह सम्मान उनके दशकों के परिश्रम और साहित्य के प्रति उनके समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने अपने लेखन से न केवल समाज को शिक्षित किया है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और मानवीय संवेदनाओं को भी नई दिशा दी है। उनकी रचनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों को विचारशील बनाने में सहायक रही हैं। इस अवसर पर, देश के विभिन्न हिस्सों से साहित्य, कला और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने सत्येन्द्र कुमार पाठक को ‘दिव्य रश्मि सम्मान 2025’ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मुजफ्फरपुर की स्वर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा एवं जानी-मानी लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव ने इसे साहित्य जगत के लिए एक प्रेरक क्षण बताया। जीवन धारा नमामी गंगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हिरिओम शर्मा ने पाठक जी के योगदान को समाज के लिए अमूल्य निधि बताया। वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत मिश्र, पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र, निर्माण भारती के संपादक जी.एन. भट्ट ने भी पाठक जी के साहित्यिक कद की प्रशंसा की। थावे विद्यापीठ, गोपालगंज से इंदुभूषण पाठक, गढ़वा झारखंड से आर.के. विश्वकर्मा और पटना से राकेश कपूर एवं विश्वनाथ प्रसाद सहित अनेक साहित्य प्रेमियों और शुभचिंतकों ने सत्येन्द्र कुमार पाठक को इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए बधाई दी है।