जहानाबाद के अमैन में आयोजित सभा में राज्य के बदहाली का किया चर्चा प्रशांत किशोर ने


जहानाबाद
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली को दूर करने तथा बच्चों का बेहतर शिक्षा एवं रोजगार की व्यवस्था के लिए लोगों को आगे आने की अपील की । रविवार को जिले के अमैन हाई स्कूल खेल मैदान में जन सुराज के नेता अभिराम शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित जनसभा तथा बाद में सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा ,जाति जनगणना, भ्रष्टाचार आदि सभी मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वे 10 राज्यों में राजनीतिक सलाहकार के तौर पर कार्य करते हुए सरकार बनाई किंतु उनकी नीति नीयत में खोट होने के कारण अलग चल पड़े हैं । अब वे किसी सरकार की नहीं बल्कि जनता की सलाह देने के लिए निकले हैं। उन्होंने बताया कि
पहले 40 वर्षों तक कांग्रेस एवं बाद में 15 वर्ष लालू तथा 20 वर्ष से नीतिश शासन कर रहे हैं। किंतु बिहार मजदूर देने वाला फैक्ट्री से आगे नहीं बढ़ पाया। हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में आकर गुजरात के लिए ट्रेन देने की घोषणा की है जिससे यहां का मजदूर गुजरात जाकर फैक्ट्री में काम करेगा। किंतु मैं यह बताने के लिए आया हूं कि अब बिहार बदलाव की बयार बह चुकी है। अब बिहार के बेटा के पसीना से गुजरात का विकास नहीं होगा बल्कि यहां खुद फैक्ट्री लगेगी। बेहतर शिक्षा तथा रोजगार की भी व्यवस्था होगी।
उन्होंने जनता से संवाद करते हुए यह भी पूछा कि अब तक अपने जाति पार्टी, मुफ्त का 5 किलो राशन, गैस सिलेंडर आदि पर वोट देकर सरकार बनाया है। आप अपने बच्चों का चेहरा एवं उसके विकास के लिए वोट नहीं दिया इसलिए आपका विकास नहीं हो रहा है। इस बार आप लोग अपने बच्चों को बेहतरी के लिए मतदान करें तभी बिहार बदलेगा। नहीं बदला तो प्रशांत किशोर का गला पकड़ सकते हैं।
जन स्वराज के नेता अभिराम शर्मा की अध्यक्षता में अमैन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने वालों में अनुराधा सिन्हा, तिलेश्वर कौशिक अरवल के गजेंद्र प्रसाद प्रकाश कुमार मुकेश कुमार समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे।
सभा में मंच से शिवकुमार बिक्कु द्वारा भी जन स्वराज गायन कर लोगों को गुदगुदा दिया