जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार:


*सोहरैया गाँव में ‘माई-बहिन चौपाल’ में गूंजी महिलाओं की बुलंद आवाज़*
*उजागर हुई सरकारी दावों की जमीनी हकीकत*
जहानाबाद, बिहार: “जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार” इसी सशक्त संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में आज जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत सोहरैया पंचायत के सोहरैया गाँव में “माई-बहिन के साथ गाँव-गाँव चौपाल” का सफल आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद, बड़ी संख्या में गाँव की माताओं, बहनों और बेटियों ने इस चौपाल में शिरकत की और अपनी पीड़ा व समस्याओं को बेझिझक आभा रानी के समक्ष रखा। उनकी हर बात ने एक ही कटु सच्चाई को उजागर किया कि सरकार ज़मीन पर नाकाम है और कई महिलाएँ आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित व हाशिए पर हैं।
एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बताया कि वह आज भी खपड़े के कच्चे घर में रहती हैं और बरसात आते ही डर के मारे रातें जागकर काटती हैं। कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। कई बुजुर्ग महिलाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। गाँव में शौचालय, साफ पीने के पानी, और समुचित नाली-व्यवस्था का अभाव है। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “वोट लेते हैं सब, लेकिन लौटकर कोई नहीं आता।
एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो और उसके पति वर्षों से सरकारी ट्राइसाइकिल की बाट जोह रहे हैं।
अंत में, आभा रानी ने स्पष्ट किया, “ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है। अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी। आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा।”