देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जातिगत जनगणना  को ऐतिहासिक  निर्णय बताया जद यू के प्रदेश सचिव जितेन्द्र पटेल


अरवल
देश भर में अगामी जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी कराने के केंद्रीय कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले के लिए एनडीए सरकार को एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देते हुए जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस फैसले से गरीबों और वंचित तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए और अधिक कारगर योजना बनाने में मदद मिलेगी।                        बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी ने न्याय के साथ विकास की अपनी नीति के अनुरूप देश में सबसे पहले बिहार में पूरी पारदर्शिता के साथ जातिगत जनगणना कराकर उसका परिणाम भी सार्वजनिक कर दिया है उनका स्पष्ट मानना है कि सामाजिक आर्थिक असमानता को कम करने और वंचित तबकों के कल्याण के लिए सटीक योजना बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जातियों का सटीक आंकड़ा होना जरूरी है।                 श्री पटेल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत में आजादी से पहले हुई जनगणना में जाति वार आंकड़े भी दर्ज किए गए थे लेकिन वर्ष 1951 में कांग्रेस की सरकार ने इसे बंद करवा दिया था। जाति आधारित जनगणना के जनक नीतीश कुमार जी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने पूरे देश को रास्ता दिखाने का काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!