हुलासगंज प्रखंड में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन, 20 बच्चों को प्रदान किए गए नवीन प्रमाण-पत्र


जहानाबाद
दिव्यांगजनों को सामाजिक न्याय, सम्मान एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, आज दिनांक 09 मई 2025 को हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता पहचान एवं प्रमाणीकरण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस विशेष शिविर में 20 दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। शिविर के माध्यम से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवश्यक मार्गदर्शन एवं यूडीआईडी पंजीकरण जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर सुलभ कराई गईं।
शिविर की प्रमुख उपलब्धियां और समन्वय:
शिविर का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती माला कुमारी की देखरेख में किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड द्वारा सभी बच्चों का विधिवत परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी किया गया।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी के रूप में शिविर का समन्वय किया।
आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां एवं विकास मित्रों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए लाभुक बच्चों को शिविर स्थल तक पहुंचाया।
सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से चिकित्सकों की उपस्थिति एवं प्राथमिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने कहा कि “दिव्यांग बच्चों की पहचान और सशक्तिकरण हेतु ऐसे शिविर, न केवल योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और सामाजिक समावेश की दिशा में भी सशक्त बनाते हैं।”
उन्होंने आगामी शिविरों को और भी प्रभावी बनाने हेतु सभी विभागों को पूर्व तैयारी एवं सुदृढ़ समन्वय के निर्देश दिए हैं।