देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी के गांव मखदुमपुर के कुमरडीह पहुंचे , भारत सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी






मखदुमपुर
*भारत सरकार के माननीय मंत्री एवम हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी आज दिनांक 10 मई 2025 के संध्या मखदुमपुर के कुमारडीह गांव पहुंचें।*
*यहां हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता (अधिवक्ता) शंकर मांझी के छोटे भाई बादल ऋतुराज पिता हरिचरण मांझी के शादी के उपरांत बहु-भात समारोह में भाग लिया तथा वर – वधु को आशीर्वाद दिया ।*
*इस अवसर पर वर -वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह ,राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा , राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा , हम पार्टी के नेता शिक्षाविद डा एस के सुनील हम के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा , मांझी जी सांसद प्रतिनिधि टुटु खान के अलावे बड़ी संख्या में लोगो ने वर -वधु को आशीर्वाद दिया ।*
*संतोष श्रीवास्तव*