हम पार्टी के बैठक में किया गया धोषणा ,जातीय जनगणना से वंचित तबकों को मिलेगी भागीदारी


गया ।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) की बेलागंज प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत मांझी की अध्यक्षता में संगठन की समीक्षा एवं विस्तार हेतु आयोजित की गई है।
इस बैठक में विशिष्ट रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद मांझी उपस्थित थे। संगठन की स्थिति और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी चंदन गौरव ने की है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श मांझी ने कहा कि इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” और निष्पक्ष शासन के साथ राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत और प्रभावशाली बनाने हेतु सक्रिय हों, तथा हमारे आदरणीय नेता जीतन राम मांझी के संदेश और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने में जुट जाएँ। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की पुनः सरकार बनाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।जिला उपाध्यक्ष श्री चंदन गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना का निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वंचित तबकों को भागीदारी का अवसर मिलेगा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे।
इस बैठक में जिला सचिव राकेश कुमार, विनय मंडल, सुरेश मांझी, भूषण मांझी, मंतोष कुमार, वीरेंद्र मांसी, देश कुमार, शालिग्राम मांझी, सुनील कुमार, रिंकी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
