घोषी प्रखंड में आयोजित दिव्यांगता पहचान शिविर में 32 बच्चों को वितरित किए गए नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं प्रमाणीकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 08 मई, 2025 को घोषी प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 32 दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण कर उन्हें नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादन के लिए आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती माला कुमारी की निगरानी में शिविर का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने कहा कि यह शिविर दिव्यांग बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
आगामी शिविरों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।