घोसी ,हुलासगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन संपन्न।


घोषी (जहानाबाद)
घोसी प्रखंड का सम्मेलन साहू बीघा में हुलासगंज प्रखंड सम्मेलन हुलासगंज एवं मखदुमपुर का प्रखंड सम्मेलन नवाबगंज में संपन्न हुआ।
प्रखंड सम्मेलन से पुनः इस बार भी प्रखंड सचिव क्रमशः अरुण बिंद,प्रभात कुमार एवं धनेश्वर मांझी को चुना गया।
घोसी एवं हुलासगंज प्रखंड सम्मेलन के उद्घाटन करता जिला सचिव रामाधार सिंह तथा मखदुमपुर प्रखंड के उद्घाटन करता विनोद कुमार भारती थे वही घोसी प्रखंड के सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रभात कुमार ,हुलासगंज प्रखंड के पर्यवेक्षक अरुण बिंद एवं मखदुमपुर प्रखंड के पर्यवेक्षकराम उदय कुमार थे। हुलासगंज प्रखंड सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामबली सिंह यादव घोसी विधायक थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा आज हमारा देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है आज देश भर में संविधान लोकतंत्र व न्याय खतरे में है लगातार भाजपा की सरकार संविधान व लोकतंत्र पर हमला कर रहा है, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को समाप्त कर देश में मनुवादी व्यवस्था स्थापित करना चाहती है। भारत की गंगा जमुना तहजीब को नष्ट कर देना चाहता है।
घोसी एवं हुलासगंज में एकीस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया , वहीं मखदुमपुर के सम्मेलन ने 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया
सम्मेलन ने आने वाले दौर में एक मजबूत सशक्त वैचारिक तौर पर मजबूत संगठन बनाते हुए आंदोलन को तेज करेगा तथा सड़क से लेकर संसद तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।