देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

एनडीए के  जिलाध्यक्षों ने सुकना बिगहा गांव का किया दौरा, पीड़ित को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन


जहानाबाद
हाल ही में जिले मखदुमपुर प्रखंड के सुकना बिगहा गांव में दबंगों द्वारा गांव के बारात जा रहे व्यक्तियो के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर जन आक्रोश को देखते हुए एनडीए गठबंधन के घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, हम (से०) जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा,  के साथ हम(से०)  राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा,जेडीयू जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल,अवधेश शर्मा, बीजेपी महामंत्री अनिल ठाकुर,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पप्पू, सहित बीजेपी और हम (से०)के प्रखंड अध्यक्ष सहित पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार की व्यथा को गंभीरता से सुना और कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को कलंकित करती हैं तथा दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

दिलीप कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह घटना अत्यंत निंदनीय है। प्रशासन  जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। हमने जिले के पुलिस कप्तान  से बात कर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित को हर संभव सरकारी और कानूनी सहायता दिलाने के लिए एनडीए गठबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य केवल सत्ता में रहना नहीं, बल्कि आम जनता की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है।

गांव में उपस्थिति के दौरान एनडीए नेताओं ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन से लगातार संपर्क में रहकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को संबल प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!