दशवीं में मानस विद्यालय का लाजवाब प्रदर्शन बरकरार


*मानस है तो मुमकिन है।*
आज मानस विद्यालय ,बभना के प्रांगण में दशवीं में शानदार उपलब्धि से गदगद अभिभावक अपने बच्चों के साथ संचालक, प्राचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद देने के लिए विद्यालय पहुंचे। विदित हो कि इस वर्ष आलोक कुमार और प्रिंस कुमार 94.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय के टॉपर रहे। तकरीबन 15 बच्चों ने 90% से उपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तकरीबन 55 छात्र 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।चेयरमैन डा0 नवल किशोर, निदेशक अभिषेक आनन्द एवं प्राचार्य नीरज कुमार ने उपस्थित अभिभावक एवं छात्रों को विद्यालय पर भरोसा जताने के लिए साधुवाद दिया।
अभिभावकों ने स्वीकारा कि शिक्षा के साथ संस्कार का समन्वय मानस विद्यालय में ही मौजूद है।
विद्यालय के बस चालक धनन्जय शर्मा की बेटी सलोनी कुमारी 90.8% अंक लाकर आई.ए.एस बनना चाहती है, तो हार्डवेयर दुकान चलाने वाले मो. रजा का पुत्र सईयान रजा 92.8% अंक लाकर डॉक्टर बनना चाहता है। इस अवसर पर निदेशक अभिषेक आनन्द ने सारे छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि यह परीक्षाफल आपके पुरुषार्थ एवं परिश्रम का परिणाम है।
भविष्य में इसे सहेज कर रखिए एवं मनचाही उपलब्धि प्राप्त करें। अन्त में प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षकगण से मिलकर बच्चे अपने पूरे वर्ष की मेहनत को याद कर भावुक हो गए।