दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम : ट्राई साइकिल का वितरण


जहानाबाद
“मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण क्षेत्रीय योजना – संबल” के अंतर्गत कुल 22 ट्राई साइकिलों का वितरण जिला पदाधिकारी जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा स्थानीय गांधी मैदान स्थित खेल भवन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने लाभान्वित दिव्यांगजनों से संवाद किया और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “दिव्यांगता कोई बाधा नहीं है, बल्कि एक विशेष क्षमता है। सरकार का उद्देश्य है कि सभी दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें और समाज की मुख्यधारा में भागीदार बनें।”
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना की जानकारी पहुँचे और कोई भी लाभार्थी इससे वंचित न रहे।
सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग श्रीमती माला कुमारी के द्वारा बताया गया कि यह योजना उन दिव्यांगजनों के लिए है जिनकी दिव्यांगता 40% या उससे अधिक है। इस योजना के अंतर्गत ट्राई साइकिल, बैसाखी, वॉकर, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज:
वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड,आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय ₹1,00,000/- तक),आवासीय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,एक पासपोर्ट साइज फोटो।
योग्य लाभार्थी अपना आवेदन अपने प्रखंड कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय अथवा किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
*बैटरी चालित ट्राई साइकिल हेतु पात्रता:
*
वे लोकोमोटिव दिव्यांगजन, जिनकी दिव्यांगता 60% या उससे अधिक है तथा जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या किसी रोजगार में संलग्न हैं, वे समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज:
दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड,आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय ₹2,00,000/- तक),आवासीय प्रमाण पत्र,स्व-घोषणा पत्र या संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र,आधार कार्ड।
जिला प्रशासन सभी पात्र दिव्यांगजनों से अनुरोध करता है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और समय रहते आवेदन करें।