दिहाड़ी मजदूरों के बीच इनर व्हील क्लब ऑफ गया ने मनाया मजदूर दिवस


गया।श्रमिक हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। चाहे घर में काम करने वाले सहायक हो या समान ढोने वाले कुली ,इमारत में काम करने वाले मजदूर हो या फैक्ट्री में काम करने वाले लोग ,इन सब के बिना हमारे जीवन सुचारु रूप से नहीं चल सकता है। क्लब के बैनर तले गया बोधगया रोड स्थित निर्माण अधीन इमारत में काम करने वाले 120 मजदूरों के बीच भोजन पानी चप्पल गमछा इत्यादि बांटा गया है । गर्मी को देखते हुए सभी को आम पन्ना भी पिलाया गया ।इस कार्यक्रम से सभी मजदूर काफी खुश हुए हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने सभी मजदूरों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं ।तथा उनके प्रति अपने आभार को व्यक्त करते हुए बताया कि श्रमिक दिवस की शुरुआत 1 मई सन 1986 से शिकागो शहर में हुई थी ।इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के काम को सम्मान देना तथा उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करना है ।इस कार्यक्रम में पीडीसी गीता अग्रवाल ,पीडीसी ऋतु डालमिया, पीपी अंजना मित्तल, पीपी राज ढिल्लन , पीपी वंदना प्रसाद ,पीपी सीमा भदानी, अलका तर्वे ,सारिका कंधवे, नीति भदानी आदि शामिल हुई है l