देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
देश के प्रमुख उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु का शेखपुरा के सिघौल (सरमेरा) में हुआ भव्य स्वागत




शेखपुरा के सरमेरा के सिंघौल में देश के प्रमुख दवा कम्पनी अरिस्टो के एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का हुआ किया गया ।इस अवसर पर बडी संख्या में लोगो ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु ने सिघौल पंचायत में कई विकास कार्य कराने का घोषणा किया। । इस अवसर पर भोला बाबु ने कहां कि
कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए 10 लाख रुपए देने का किया घोषणा।
इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पति विजय कुमार ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में हम पार्टी रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष इबरार अहमद , काको के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख जीतेश कुमार , प्रो अरूण कुमार उपस्थित थे।