डा एस जीत के चिकित्सक पुत्री का हुआ निधन


जहानाबाद
जहानाबाद के प्रतिष्ठित डॉक्टर एस जीत कुमार एवं डॉक्टर मीरा कुमारी की एकमात्र पुत्री जया उम्र 20 वर्ष कि अचानक मृत्यु व शव को जिन लोगों ने देखा या सुना हर लोगों के आंखें नम हो गई।
कुमारी जया अभी-दिल्ली में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी यह उसका कोर्स का अंतिम वर्ष था।9 मई को उसके सीने में अचानक दर्द हुआ दिल्ली में रह रहे तथा पढ़ाई कर रहे उसके छोटे भाई ने उसे चिकित्सक को ले जाकर दिखलाया तबीयत ठीक भी हुई रात्रि में उसके साथ-साथ अन्य लोग भी तबीयत ठीक हो जाने के कारण अपने-अपने जगह पर जाकर सो गए। अचानक सुबह उसके भाई अपने बहन को जाकर देखा तो वह अपने बिस्तर पर चीरनिद्रा में सो चुकी थी।
आज सुबह जया का शव जहानाबाद शहर के राजा बाजार स्थित अपने आवास पर पहुंचा सुनकर बड़ी संख्या में गण मान्य व शहर के अन्य लोग पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा डॉक्टर साहब पति-पत्नी दोनों को संतावना दिया।
उपस्थित लोगों में भाकपा माले जिला सचिव रामाधार सिंह जिला कमेटी सदस्य हसनैन अंसारी वार्ड पार्षद जैनब खातून शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर राजदेव प्रसाद डॉक्टर एस जीत कुमार के यहां पूर्व में कंपाउंड रह चुके शेखर शर्मा अजय कुमार सुनील चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।