देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

द विंग्स फाउंडेशन अकादमी के  9 साल के छात्र ने क्रिकेट में किया  कमाल बनाए 125 रन


जहानाबाद
जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत ,स्कूली बच्चों का टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग कराया जा रहा है, जिसमें कल का मैच में एक ऐसी प्रतिभा का दर्शन हुआ जो एक अविश्वसनीय है,जिस प्रकार से आज कल के बच्चे 10 साल 12 साल तक बैट पकड़ना नहीं जानते उससे भी कम उम्र में मात्र 9 साल की उम्र के बच्चा का टैलेंट उभर कर रहा है।
आज जिस खिलाड़ी बच्चा का बात कर रहे हैं उसका नाम है “अर्जुन” उर्फ  मैधाश सिंह कौशिक ।
बीते दिन अंडर—16 एज ग्रुप के बच्चों का अभ्यास मैच हो रहा था जिसमें अर्जुन ने 118 गेंद में 125 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली,इस विषय का चर्चा इस लिए है की एक तो मात्र  9 साल बच्चा उसके बाद अपने से दोगुना उम्र के बच्चे के साथ खेलना उसके आगे इतनी गर्मी में लगातार 03:00 घंटे बल्लेबाजी करना। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार से मेहनत किया गया होगा इसके उपर,  आप सभी को बता दूं की इस तरह के बच्चे को तैयार करने के पीछे किरण क्रिकेट एकेडमी के संचालक संतोष कुमार ने अपना जी तोड़ मेहनत किए हैं। आज जिस प्रकार से बिहार के वैभव सूर्यवंशी का नाम विश्व स्तर पर चमका है, उसी प्रकार से अगले 4,5 साल में एक और वैभव के जैसे अर्जुन के रूप में तैयार हो रहा। हम सभी को गर्व होना चाहिए इस विषय पर को हमारे जिले के एक छोटा सा इस तरह का प्रदर्शन करके अपना भविष्य और अपने जिले का नाम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। 
ऐसा नहीं है की 2,4 दिन में इस तरह के अभ्यास से हुआ इसके पीछे इसके पिताजी,माताजी,इसके कोच और स्कूल  की अहम भूमिका रही है। गर्व है इस बच्चे की सोच पर जो इतनी छोटी से उम्र में इस तरह का प्रदर्शन करके क्रिकेट के चाहने वाले लोगों को आकर्षित कर है।
स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार शर्मा और स्कूल परिवार ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी । हर मुकाम, हर बुलंदी को छूने के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!