देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर में एमएलसी जीवन कुमार का हुआ भव्य स्वागत…



मखदुमपुर : भाजपा शिक्षा एमएलसी जीवन कुमार का आगमन जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में हुई जहां स्कूल के चेयरमैन संतोष शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तो वहीं बच्चों ने फूल-मालाओं के साथ भारत माता की जय, जय हिंद-जय भारत सहित देशभक्ति तारों के साथ जीवन कुमार का अभिनंदन किया। इस मौके पर एमएलसी जीवन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए ज्ञान, शील एवं एकता का संदेश देते हुए कहा कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रही है तो वहीं राष्ट्र धर्म के प्रति जागरूक कर रही है। निश्चित तौर पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बच्चे आगे बढ़कर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे । इस मौके पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संतोष शर्मा ने एमएलसी जीवन कुमार को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मगध की धरती पर एक बड़ा लकीर खींचने का काम किया है,शिक्षकों के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का काम करते हैं । इस मौके पर ए.एन.आर एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक निर्मला शर्मा ने एमएलसी जीवन कुमार को धन्यवाद देने का काम किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!