बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज “मशाल” का आयोजन


*******************
शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में कचनावां संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामपुर के खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापक अभिलाषा और समन्वयक घनश्याम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें कुल 5 खेल एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिलिंग, फुटबॉल और बौलीबौल शामिल किए गए। एथलेटिक्स में बालक वर्ग में कचनावां तो बालिका वर्ग में सबदलपुर की टीम का दबदबा रहा। साइकिलिंग में मध्य विद्यालय सबदलपुर छाया रहा जबकि क्रिकेट बौल थ्रो में उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां।बौलीबौल में उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां विजेता बना। फुटबॉल में अंडर 14 में मध्य विद्यालय सबदलपुर जबकि अंडर 16 में उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां विजेता बना। कबड्डी बालिका वर्ग में एक रोमांचक मुकाबले में उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां ने मात्र 1 अंक से विजेता बना जबकि बालक वर्ग में मध्य विद्यालय सबदलपुर की टीम ने उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां को बड़े अंतर से हराया। प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शारीरिक अनुदेशक रामबली कुमार, शारीरिक शिक्षक अखिलेश कुमार, शिक्षक धनंजय कुमार, धीरेन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, नवीन कुमार, योगेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिया कुमारी, आकांक्षा भदानी, कुमारी आरती प्रजापति शामिल थे। प्रतियोगिता देखने के लिए दोनों विद्यालय से काफी संख्या में बच्चे शामिल थे। समन्वयक घनश्याम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्वास भाजन
घनश्याम सिंह
प्रधानाध्यापक सह समन्वयक
उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनावां
🙏