बिहार पुलिस में चयनित हुये छात्रों को बधाई देते माध्यमिक शिक्षण संस्थान के सचिव-अंगद


पटना
दुल्हिन बाजार-कहते है अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो,तो सामने चुनौतियां कितनी भी हो जाये,आपको सफलता मिल ही जाती है| यह बात बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित हुये छात्र धनंजय कुमार,जो दुल्हिन बाजार प्रखंड के सिंघाड़ा गांव के निवासी है,दूसरा इसी प्रखंड क्षेत्र के सेल्हौरी गांव के निवासी चयनित हुये अभ्यर्थी नीतीश कुमार और तीसरा इसी प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव के निवासी चयनित अभ्यर्थी संतोष कुमार पर बिल्कुल सटीक बैठती है,सिंघाड़ा गांव के निवासी धनंजय कुमार के पिता जो कि पेशे से किसान है तथा इनका परिवार बिल्कुल ही मध्यम वर्ग से विलोंग करते है,घर कि परस्तिथियो को देखते हुये,घरेलू कार्यों में हाथ बटाते हुये एवं खेती को काम को करते हुये,इन्होने समय निकालकर अपने क्षेत्र में ही पढ़ाई की और शारीरिक परिश्रम भाग-दौड़ करते हुये,कड़ी मेहनत की,जो महज इंटर परीक्षा के बाद ही,कम उम्र में अतिशीघ्र सफलता पाई है,इसकी गाथा को छात्रों को बताते हुये शिक्षक अंगद कुमार ने डिस्टिक पुलिस में चयनित हुये धनंजय कुमार को,मिठाई से मुंह मीठा कराते हुये,फूल-माला से सम्मान किया और कहा कि इसकी कड़ी मेहनत व इसके जज्बे को मेरा सलाम है,जो वर्ष-2022 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद,बिना स्नातक पास किये,इतनी अतिशीघ्रता से अपने मेहनत के बल पर,कांस्टेबल बनने का गौरव हासिल किया है,जो परिवार के साथ-साथ,गांव के लोगों को,एक सुनहरा संदेश आयाम दिया है,इसी तरह से नीतीश कुमार के पिता भी किसान है,इनकी भी अपने दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल हुआ है,तीसरा संतोष कुमार के पिता भी किसान है तथा चयनित अभ्यर्थी संतोष कुमार अपने गांव में हीं,क्लास दसवीं तक का,बच्चे को पढ़ाते हुये एवं घरेलू कार्य करते हुये,अपनी कड़ी मेहनत परिश्रम से यह डिस्टिक पुलिस बनने का सपना साकार किया है,इस मौक़े पर आये तीनो चयनित अभ्यर्थी छात्र को,अंगद कुमार ने,मिठाई खिलाते हुये तथा फूलो की माला पहनाते हुये,इस अवसर के लिए बधाई दिया है,मौक़े पर माध्यमिक शिक्षण संस्थान के डाइरेक्टर बिहार श्री रत्न गणित गुरु रंजीत उर्फ़ संजीत कुमार,प्रिंसिपल सतीश कुमार,प्रबंधक विनय कुमार,शिक्षक श्याम सुंदर सिंह, उत्तम कुमार,संतोष कुमार,मनीष कुमार,शारदा रंजन वर्मा इत्यादि उपस्थिति थे |