भारती मिशन स्कूल सोहे में मदर्स डे सेलिब्रेशन


*बच्चों ने बिखेरे जलवे*
मदर्स डे की शुरुआत का इतिहास अमेरिका से जुड़ा हुआ है। लेकिन अब पूरी दुनिया में मनाया जाता है,भारत मे इसका एक ख़ास महत्व है स्कूलों में भी इसकी महक देखने को मिल रही है जहानाबाद के सोहे में अवस्थित भारती मिशन स्कूल में मदर्स डे पर एक अलग ही खुशनुमा माहौल देखने को मिला,जहां बच्चों ने मां पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्य से सबको मंत्र मुक्त कर दिया साथ-साथ इस अवसर पर निदेशक रवि शंकर निराला ने कहा कि ये बच्चे ही देश के भविष्य हैं शुरू से जिस तरह से तराशा जाएगा उनके अंदर वही गुण आएगा।
इस मौके पर प्राचार्य नीरज कुमार ने बच्चों को माँ की गरिमा एवं माँ के महत्व के बारे में बताया,इस अवसर पर बच्चों ने माँ पर आधारित गीत संगीत की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया,इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की अच्छी भूमिका देखने को मिली,माहौल खुशनुमा था बच्चों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।।।