भारत की सेना पर भारतीयो को गर्व है दीपक शर्मा


भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर की प्रंशशा की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदभुत साहस ने ऑपरेशन सिन्दूर से दिखा दिया कि नया भारत है ।वही भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर जैसे गतिविधियों का लम्बे समय से इंतजार था ।जिसे मोदी सरकार ने कर दिखाया देश के लिए यह बेहतर पल है जनहित ओर देशहित आंतकवाद का खात्मा जरूरी हैं इतिहास भी इस बात का साक्षी रहा है ।भारत किसी से युद्ध नही चाहता लेकिन आंतकवाद से कभी समझौता नही करेगा ।पूरे देश को सेना पर गर्व है दीपक शर्मा ने कहा कि साफिया क़ुरेशी ने जिस बहादुरी से ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दिया है वह झासी की रानी लक्ष्मीबाई के वीरता और शौर्य की याद दिलाती है उनके अदस्य साहस को देश आज सलाम करता है उन्होंने कहा हमारा देश विरागनाओ से भरा है इतिहास भी इस बात का साक्षी रहा है भारत किसी से युद्ध नहीं चाहता लेकिन आंतकवाद से कभी समझौता नहीं करेगा पाक अधीत कश्मीर को आजाद कराने का यह यही समय है इस ऑपरेशन की सफलता के लिए सेना के तीनों अंग बधाई के पात्र है