देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

भाकपा माले लखावर पंचायत का 11वां लोकल कमिटी सम्मेलन संपन्न!!


जहानाबाद
लोकल कमिटी का सफल सम्मेलन 23/05/2025 को सैदपुर मध्यविद्यालय  में हुआ जिसमे  17 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया ,विदाई कमिटी द्वारा किए गए पार्टी के आंदोलन मुदा, एवं लोकल स्तर पे किए कार्यों को रखा गया ,उसमे उद्घाटन कर्ता राज्यकमिटी सदस्य सह  प्रखंड सचिव कॉ अरुण विंद उन्होंने तत्कालीन राजनीति पर अपने बातो को रखा ,पर्यवेक्षक कॉ बरुण पासवान एवं बतौर अतिथि कॉ गौतम कुमार ,कॉ संजय चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
सर्व सम्मति से कॉ इंद्रेश पासवान को एक वार पुनः सचिव चुने गए ।इस डबल इंजन की सरकार में रोजगार, दबाई ,राशन ,शिक्षा जैसे मुद्दों को भटका कर लोगो को उन्मादी राजनीत के तरफ अग्रसर है।इसका उदाहरण है की कभी जात के नाम पे ,हिंदू मुस्लिम करके,कभी झूठी देश प्रेम का नाटक करके ये सरकारें जनता को मुख्य मुदा से भटका कर रख रही है और खुद मलाई ,और अपने प्रिय को देश का सभी संसाधन देने पे आमदा है ।
इन्ही तमाम बातो को रखते हुए सभी बकताओ ने लोगो को आगे लड़ाई और कठिन है जम के लगने की आह्वान किए ।जिसे सभी ने सहमति प्रदान करते हुए सभी सदस्यों ने सपथ लिया और पार्टी के कार्यों में लगने की बात की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!