भाकपा माले का 12 वां मखदुमपुर प्रखंड सम्मेलन संपन्न


*कामरेड धनेश्वर मांझी सचिव सहित 15 सदस्ययी कमिटी का चयन*
मखदुमपुर (जहानाबाद )
भाकपा माले का 12वां मखदुमपुर प्रखंड सम्मेलन नवाबगंज बाजार में संपन्न हुआ| सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडोतोलन एवं शहीद बेदी पर पुष्पांजलि से की गई |झंडोतोलन कां राम ईश्वर वर्मा ने किया |सम्मेलन को सुचारु रूप से चलने के लिए तीन अध्यक्ष मंडल क्रमशः कां शिवरतन सिंह, का वकटेश शर्मा कां अशोक कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड विनोद कुमार भारती जिला कमेटी सदस्य ने किया| मुअतिथि राम ईश्वर वर्मा तथा पर्यवेक्षक राम उदय कुमार उपस्तथित थे इस अवसर पर नेताओं ने संबोधन में कहां कि दो दशकों से बिहार की सत्ता पर काबिज एनडीए सरकार ने इस राज्य को देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों की श्रेणी में धकेल दिया है तथा कथित डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर विश्वास घात और अन्याय की सरकार साबित हुई है |राज्य की असल ज़रूरतें और बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह पीछे छूट गई है |बिहार सस्ते श्रम के शोषण और पलायन का इलाका बंद कर रह गया है| आगे नेताओं ने कहा कि रोजाना लोग अपनी आवाज उठाते हैं लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाने को ही हर संभव कोशिश करती है |नीतीश कुमार आज एनडीए सरकार के विफल शासन के प्रतीक बनकर रह गए हैं |उनके पास जनता के दुख दर्द को सुनने का समय नहीं है बल्कि आवाज उठाने वाले के साथ प्रशासन अपराधियों सा व्यवहार करते हैं| सभी गरीब परिवारों को एक मुफ्त ₹200000 देने भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने और सबके लिए पक्के मकान के सवाल पर तथा स्कीम वर्कर, यथा आशा आंगनबाड़ी रसोईया जीविका का न्यूनतम मजदूरी 21 000 करने हेतु संघर्ष करने की बात कही समेंलन के अंत में कामरेड धनेश्वर मांझी को सचिव तथा 15 सदस्य के रूप में चुना गया ।