देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

भाजपा जिला कमिटी की घोषणा के बाद सिकरिया कार्यालय में पदाधिकारियों का हुआ स्वागत समारोह



जहानाबाद
          भारतीय जनता पार्टी की नवगठित जिला कमिटी की घोषणा के उपरांत आज जिला कार्यालय, सिकरिया में मनोनीत पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

नवगठित कमिटी की घोषणा भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल जी के मार्गदर्शन तथा संगठन महामंत्री  भीखुभाई दलसानिया जी के सहयोग से जिला अध्यक्ष श्री धीरज कुमार जी द्वारा की गई।

समारोह में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया एवं अपने कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। सभी को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा, “यह टीम संगठन की मजबूती, विस्तार और जनसेवा को नई दिशा देगी। अनुभव, ऊर्जा एवं समर्पण के समन्वय से तैयार यह कमिटी भाजपा की भूमिका को आगामी चुनावों एवं कार्यक्रमों में और भी प्रभावी बनाएगी।”

प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल जी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकास और सुशासन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नवगठित जिला कमिटी में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

जिला उपाध्यक्ष: सर्वेश बर्मा, जयप्रकाश केसरी, कृष्ण मुरारी गुड्डू, कृष्णकांत कुमार, कृष्णा गुप्ता, नागेंद्र मेहता, मुन्नी चंद्रवंशी, अन्नपूर्णा भास्कर

जिला महामंत्री: अनिल ठाकुर, शुभम राज मिट्ठू, अमरेंद्र कुमार

जिला मंत्री: मनोज पासवान, इंद्रदेव चौहान, रवि शेखर, गणेश चौधरी, रिंकी कुमारी, सुनीता दुबे, रीता देवी

कोषाध्यक्ष: महेंद्र कुमार

सह कोषाध्यक्ष: कृष्ण मुरारी

कार्यालय मंत्री: संतोष चंद्रवंशी

सह कार्यालय मंत्री: मनीष केसरी

जिला प्रवक्ता: रविशंकर चौहान, विनोद पाठक, डॉ. जवाहरलाल गुप्ता, अनीश अग्रवाल

बूथ सशक्तिकरण अभियान: जिला संयोजक एवं सह-संयोजक

सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त


भारतीय जनता पार्टी, जिला जहानाबाद की ओर से सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में माननीय विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ,डॉ प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक देव शर्मा, अवधेश कुमार, कुमार अवधेश, शशि रंजन ,पूनम सिन्हा, सुरेश शर्मा निवर्तमान पदाधिकारी सोहन प्रसाद काकू, कृष्णकांत राय, शैलेश कुमार ,मंजू देवी, गीता गुप्ता, पुष्पा कश्यप, बृजेश कुमार ,प्रमिला देवी,आदि सभी ने  हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी । सभी ने कहा की नई टीम नई ऊर्जा के साथ पार्टी का विस्तार करेगी जो विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!