भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित।


जहानाबाद
भाजपा विधि प्रकोष्ठ की कार्य समिति की बैठक आज प्रकोष्ठ के संयोजक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में जहानाबाद विधिज्ञ संघ भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष अधिवक्ता कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, अधिवक्ता अन्नपूर्णा भास्कर, महामंत्री अधिवक्ता शुभम राज मिठू, अमरेंद्र कुमार, जय प्रकाश केशरी को विधि प्रकोष्ठ द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण में रजनीश कुमार ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए, आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्तमान जिला कार्य करणी में तीन अधिवक्ताओं को जगह मिली है। जो हम अधिवक्ताओं के लिए सम्मान की बात है। सभा को अधिवक्ता सुधीर कुमार, पूर्व संयोजक प्रमोद कुमार, कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, अन्नपूर्णा भास्कर, अमरेंद्र कुमार, शुभम राज मिट्ठू ने भी संबोधित किया, अधिवक्ताओं ने जिला अध्यक्ष से अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज एक ऐसा समाज है, जो अति दुर्लभ गांव से भी जुड़े हुए रहते हैं, और वह निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के संपर्क में रहते हैं, आप सभी संगठन का मूल आधार है। हम सभी चुनावी वर्ष में है इस कारण आप लोग का दायित्व और ज्यादा बढ़ गया है,आप हमेशा संगठन के कार्य में लगे रहते हैं, जो काफी सराहनीय है, आपकी समस्याओं को मैंने अपने स्तर से राज्य स्तरीय बैठक में निदान कराने का प्रयास करूंगा, आप अधिवक्ताओं ने मुझे एवं मेरे सहयोगियों को जो सम्मान दिया है, जिसके लिए हम आप लोगों का आभारी हूं। मंच का संचालन सह संयोजक बिंदु भूषण प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अरुण कुमार, प्रिय रंजन,जगरनाथ मिश्रा, सतीश कुमार, सहसंयोजक विमलेश कुमार, विनीता कुमारी, मनोज कुमार, शहजाद आमिर, रमेश प्रसाद, विजय मिश्रा, अजीत कुमार,विक्रम राज, नवीन कुमार अकेला, मनोज कुमार, लक्ष्मी पति नाथ,हरेंद्र कुमार,साधना कुमारी,प्रकाश कुमार, रितेश कुमार, समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।