बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल में बुलाकर खिलाई गई मिठाई, बांटी गई खुशियां, बच्चों के उज्जवल भविष्य की पहली सीढ़ी है 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम : निर्मला शर्मा….


जहानाबाद
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें जहानाबाद जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से परचम लहराने का काम किया । वर्ग दसवीं में पुरुषोत्तम कुमार 95% अंक,अभिषेक राज 94.8 प्रतिशत, संध्या सिन्हा 94.6 प्रतिशत, राजीव कुमार 94.6% अंक,रूपा कुमारी 94.4% अंक, पीयूष कांत 93.2 प्रतिशत, पूनम कुमारी 92.4% अंक,आदित्य राज 91.6% अंक लाकर स्कूल तथा जिले में परचम लहराने का काम किया । जबकि 12वीं में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के निशा भारती ने 90.3% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही तो वहीं सुमंत कुमार ने 89.5% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मनीष कुमार ने 87% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए । सभी टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल में बुलाकर मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई ।इस मौके पर ए.एन.आर एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक निर्मला शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग निरंतर मेहनत से पढ़ाई करें ताकि अपना, अपने परिवार का एवं अपने गांव का नाम रोशन करें तथा देश की विकास में अहम योगदान निभाने का काम करें । इस मौके पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के चेयरमैन संतोष शर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल के शिक्षकों की मेहनत एक बार फिर से रंग लाई है। पांचवें वर्ष भी बच्चे शत प्रतिशत सफल होकर स्कूल का परचम जिले में लहराने का काम किया । निश्चित तौर पर बच्चों की मेहनत के बदौलत आज हमारा स्कूल का सम्मान एक बार फिर से ऊंचा हुआ है । हम आगे भी प्रयास करेंगे कि ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के बच्चे बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने में सफल रहें। अभिभावकों ने कहा कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की व्यवस्था और शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके बच्चों को निरंतर पढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।आज उसी का फल स्वरुप है कि हम तमाम अभिभावक स्कूल में आकर खुशियां बांट रहे हैं ।