देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बालू माफिया के खिलाफ खबर छापने पर पत्रकार दीपक पर जानलेवा हमला, शकूराबाद अस्पताल में कराया इलाज ।



जहानाबाद
बालू माफिया के खिलाफ खबर प्रकाशित करना पत्रकार दीपक के लिए जानलेवा साबित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले दीपक को लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि बीते आज रात में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया। दीपक ने बताया कि “मुझे पीछे से कुछ लोगों ने पकड़कर साइड में खींचा और बुरी तरह पीटा। किसी तरह मैं जान बचाकर वहां से भागा और फिलहाल शकूराबाद अस्पताल में इलाज कराकर घर पर आराम कर रहा हूं। दीपक ने इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी साझा की है जिसमें उन्होंने घटना का विवरण दिया है। साथ ही उन्होंने कुछ फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराए हैं जिन्हें एक स्थानीय पत्रकार समूह में साझा किया गया है।