बाल विद्या मंदिर जहानाबाद के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में रचा कीर्तिमान, सफलता के शिखर पर लहराया परचम



जहानाबाद
सीबीएसई द्वारा आज घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों ने पूरे देश में जहां छात्रों की मेहनत की मिसाल पेश की, वहीं बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना जहानाबाद के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार उपलब्धियों से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
इस वर्ष विद्यालय का कुल परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें कई छात्रों ने 95% से अधिक अंक अर्जित किए। टॉपर्स की सूची में शामिल छात्रों ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की असली कुंजी हैं। 12 वीं बोर्ड में हर्ष राज ने 96.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चुन्नू कुमार ने 91% लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान प्राप्त किया।अंकुश राज और अंकुश कुमार ने 90% लाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया वही आरती कुमारी और अमन कुमार गुप्ता ने 89% अंक प्राप्त किया।
वहीं 10वीं बोर्ड एग्जाम में आयुष रंजन ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रशांत कुमार ने 91% अंक प्राप्त किया। कृष्णा कुमार ने 89.8% अंक प्राप्त किया और अधिकांश बच्चे 85-90% के बिच में अंक प्राप्त किया
विद्यालय के चेयरमैन श्री अक्षय कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा:
“यह केवल एक परीक्षा का परिणाम नहीं, बल्कि हमारे संपूर्ण शैक्षणिक दर्शन की जीत है। हम न केवल अंकों पर बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं। यह सफलता हमारे शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के त्रिकोणीय समर्पण का प्रमाण है।”
प्राचार्या कंचन माला कुमारी ने कहा”हर साल की तरह इस बार भी हमारे छात्रों ने यह साबित किया है कि यदि शिक्षा को समर्पण और मूल्यों के साथ जोड़ा जाए, तो परिणाम असाधारण होते हैं।