देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

अंजुमन तरक्की ए उर्दू जहानाबाद ने नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को किया सम्मानित



सहायक उर्दू अनुवादक के लिए विशेष कोचिंग की की गई शुरुआत

जहानाबाद 25 मई 2025

अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में आज अंजुमन कार्यालय गरेड़िया खण्ड में समारोह आयोजित कर नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया साथ ही सहायक उर्दू अनुवादकों के लिए विशेष कोचिंग का शुभारंभ किया गया। जिन नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को सम्मानित किया गया उनमें निषात अख्तर, फरहा जबीं, अर्शी प्रवीन, तबस्सुम प्रवीन, तबस्सुम अमीन, शाइशता राहत और फरहा इफ्फत के नाम शामिल हैं।
बताते चलें कि अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में विशेष कोचिंग की व्यवस्था अंजुमन के जिला सचिव प्रोफेसर गुलाम अस्दक के कुशल नेतृत्व में की गई थी, जिसमें सात अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त किया था। जो आज विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि इससे पहले भी अंजुमन तरक्की ए उर्दू के बैनर पर स्पेशल उर्दू टी ई टी की तैयारी भी प्रोफेसर अस्दक के नेतृत्व में कराई गई थी जिसमें 432 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर अंजुमन ने सहायक उर्दू अनुवादकों की तैयारी का बीड़ा उठाया है जो सराहनीय है।
इस अवसर पर समारोह का संचालन करते हुए प्रोफेसर गुलाम अस्दक ने कहा कि विशेष कोचिंग का उद्देश्य जिला के युवाओं को सहायक उर्दू अनुवादक जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए योग्य बनाना है। प्रो अस्दक ने कहा कि “हमारी कोशिश है कि उर्दू भाषा से जुड़े नौजवानों को सरकारी सेवाओं में बेहतर अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जो इंटर में 100 नंबर का उर्दू विषय लेकर पास किया हो या मौलवी पास हो इस पद के लिए फार्म भरने के अहल हैं।
समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे भविष्य निर्माण की दिशा में अहम कदम बताया। समारोह की अध्यक्षता अंजुमन के जिला अध्यक्ष जमील अख्तर ने की। समारोह से पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मो नसीम जैदी, मदरसा फैजुलगोर्बा के प्रिंसिपल मौलाना आसिफ रजा नईमी ने भी संबोधित किया। इससे पहले हाफिज जमील अख्तर की तेलावत ए कुरआन एवं हाफिज दानिश रजा फैजी की नातखानी से समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अनेक शिक्षकों, बुद्धिजीवीयों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अंजुमन की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!