अभाविप जहानाबाद की जिला समीक्षा–योजना बैठक सम्पन्न, सदस्यता लक्ष्य 10,000 तय


जहानाबाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जहानाबाद जिला इकाई की समीक्षा एवं योजना बैठक गुरुवार को नगर जिला परिसदन के सभागार में सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठनात्मक मजबूती, रचनात्मक विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार राय एवं प्रान्त सह मंत्री श्री शिव नारायण जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन के आगामी कार्यों की दिशा तय किया गया।
बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रमुख रूप से जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार , प्रांत 10+2 संयोजक डॉ. मुकेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण दीपक, जिला संयोजक शुभंकर कुमार, नगर सह मंत्री गोपाल कुमार एवं आशुतोष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शंकर, सोशल मीडिया प्रमुख मिथुन कुमार, अमन कुमार, राहुल नारायण, अभिषेक कुमार, हरेराम कुमार, शुभम कुमार, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शुभंकर कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री गोपाल कुमार ने किया। बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि अभाविप जहानाबाद जिला संगठन को राज्य के सर्वश्रेष्ठ इकाइयों में शामिल करने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता दृढ़ निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेगा।