आरसीपीएस घोषी की फ़ैज़ा शाहिन ने 10th में 95.6% अंक लाकर किया गौरवान्वित


*मेडल एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित*
कहते हैं सफलता शानदार हो तो सम्मान भी मिलना लाजिमी हो जाता है और यही सम्मान मिल रहा था फायज़ा शाहीन को जी हां घोसी में अवस्थित आरपीएस स्कूल की छात्रा फायज़ा शाहीन ने सीबीएसई 10th में 95.6% अंक लाकर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित कर दिया, आरपीएस स्कूल में खुशी का माहौल देखा फायज़ा शाहीन के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन कर माहौल को खुशनुमा बना दिया इस अवसर पर आरपीएस स्कूल के डायरेक्टर आरके सक्सेना प्रिंसिपल संत कुमार सिन्हा एडमिनिस्ट्रेटर शैलेंद्र कुमार द्वारा 10th में शानदार प्रदर्शन करने के लिए फायज़ा शाहीन को मिठाई खिलाकर मेडल पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर आरपीएस स्कूल के डायरेक्टर आर के सक्सेना एडमिनिस्ट्रेटर शैलेंद्र कुमार एवं प्रिंसिपल संत कुमार सिन्हा ने फ़ैज़ा शाहीन एवं सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा निश्चित तौर पर शाहीन ने आरसीपीएस विद्यालय का नाम रौशन कर दिया पूरे घोसी में सबसे शानदार प्रदर्शन किया जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है शाहिन की प्रशंसा करते हुए कहा की काफी ओबेडिएंट लड़की है क्लास 3 से ही यहां शिक्षा ग्रहण कर रही है और आखिर में इस बच्ची ने अपने प्रदर्शन से पूरे विद्यालय परिवार को खुश कर दिया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने ने फ़ैज़ा शाहीन को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया माहौल काफी खुशनुमा था फैज़ा शाहीन के साथ-साथ सभी के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।।।।