10th में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को एमपीसी स्कूल में किया गया पुरस्कृत एवं सम्मानित


जहानाबाद
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एमपीसी विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य अनुराधा कुमारी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर सीबीएसई 10th की परीक्षा में बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की और अपने विद्यालय एमपीसी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मान बढ़ाया जिसके लिए एमपीसी स्कूल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 10th में 94 .27% अंक के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य राज को विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य अनुराधा कुमारी द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भगवान सर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे वही इस मौके पर सीबीएसई 10th में सिर्फ स्कूल में ही पढ़कर बिना कोचिंग के शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया माहौल काफी खुशनुमा था आदित्य राज गीत जया सहित अन्य सभी के चेहरे खुशी और गर्व से खिल रहे थे इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य अनुराधा कुमारी ने सभी बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खासकर अपने शिक्षकों का आभार जताया और कहा की बच्चों अभिभावकों के साथ-साथ हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं भी काफी मेहनतकश है जिसका नतीजा है कि एमपीसी के बच्चे बिना कोचिंग और ट्यूशन के ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।। साथ ही ये भी कहा कि अभी सफलता की ये पहली सीढ़ी है कभी और मेहनत करना है सफलता के नए-नए कृतिमान स्थापित करना है।।।