ज़िला औषधि बिक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न, साप्ताहिक बन्दी व अनुशासन समिति गठन पर लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय


जहानाबाद
ज़िला औषधी बिक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय अरवल मोड़ स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के ज़िला अध्यक्ष नीरज कुमार ने की, जबकि संचालन का दायित्व सचिव राकेश कुमार ने निभाया।बैठक में मगध प्रमंडल के संयुक्त सचिव महेन्द्र प्रसाद की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने संघ के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें साप्ताहिक बन्दी का विस्तार सभी प्रखंडों में सुनिश्चित करने का निर्णय प्रमुख रहा। यह निर्णय दवा व्यवसाय में अनुशासन और एकरूपता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, बैठक में औषधियों के मूल्यों में एकरूपता लाने की दिशा में प्रयास करने तथा अनुशासन समिति के गठन का भी प्रस्ताव पारित किया गया। समिति का उद्देश्य संघ के आचार-संहिता को सख्ती से लागू करना और अनुशासनहीनता पर निगरानी रखना होगा।संघ के कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु अधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा कर उनकी ज़िम्मेदारी भी तय की गई। यह कदम संघ को अधिक संगठित और उत्तरदायी बनाने की दिशा में देखा जा रहा है।बैठक में संघ के अन्य प्रमुख सदस्य अर्थात शंभू कुमार, प्रमोद कुमार, ख़ुर्शीद आलम ,सैयद ताबिश इमाम ,शैलेन्द्र मोहन एंव चन्द्रशेखर प्रसाद,सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार रखे और संघ के सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव दिए।
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि ज़िला औषधि बिक्रेता संघ, दवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।