विश्व कला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जहानाबाद पाक्षिक काव्य सम्मेलन







*इस अवसर पर जहानाबाद के प्रमुख मूर्तिकार अजय विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया*
जहानाबाद
विश्व कला दिवस के अवसर पर जहानाबाद पाक्षिक काव्य सम्मेलन का आयोजन शहर के को -आँपरेटिव बैंक परिसर में वरिष्ठ पत्रकार के आवास पर हुआ । नागरिक विकास मंच के के द्वारा आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया।
जबकि कार्यक्रम का संचालन नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध कवि साहित्यकार जानकी बल्लभ शास्त्री का पुण्य तिथि तथा बिहार के दानवीर शिक्षाविद स्व लंगट सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया ।
साथ ही जहानाबाद के प्रमुख मूर्तिकार अजय विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।
कवि चितरंजन चैनपुरा के निर्गुण से शुरू हुआ । उपस्थित कवियो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया । इनके अलावे जिन कवियों शायरो ने अपने प्रस्तुत किया गया । उनमें साहित्यकार सत्येंद्र पाठक, डा रविशंकर शर्मा , सावित्री सुमन, मानसी सिंह , राणा विरेन्द्र सिंह , नीरज कुमार एस एस कालेज , अरविंद कुमार आंजाश , अजय कुमार विश्वकर्मा , रूबी कुमारी , विश्वजीत अलबेला ने अपनी रचना का गायन किया ।
इस अवसर पर एस एस कालेज के प्रो डा कमल कुमार , स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय के सचिव गिरजानंदन शर्मा , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ,सुनिता देवी,ममता गुप्ता तथा कृति कुमारी ने अपने विचार प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन युवा कवि गौतम परासर ने किया ।कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया।