विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एस.एस कॉलेज में चित्रकला एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, नमामि गंगे, जहानाबाद के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला गंगा समिति द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय स्तर पर एस.एस कॉलेज, जहानाबाद में स्नातक एवं पीजी के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार तथा जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे, श्री अमित कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के संदेश पर आधारित चित्र प्रस्तुत किए। उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में छात्रों को नदियों की स्वच्छता एवं अविरलता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियाँ केवल भौतिक परिदृश्य को नहीं गढ़तीं, बल्कि मानव सभ्यता, संस्कृति एवं इतिहास को भी दिशा प्रदान करती हैं। गंगा नदी तथा उसकी सहायक नदियाँ जीवनदायिनी हैं और इनकी रक्षा हेतु हम सभी को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
जिला परियोजना पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना का उद्देश्य गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण से मुक्त करना तथा स्वच्छता एवं अविरलता बनाए रखना है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निकायों एवं स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. कमल कुमार ने छात्रों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी, वहीं डॉ. प्रवीण दीपक ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए पहले स्वयं के व्यवहार में बदलाव जरूरी है। उन्होंने छात्रों से टोली बनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: रूबी कुमारी
द्वितीय स्थान: अर्चना कुमारी
तृतीय स्थान: दूजा कुमारी
विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त एवं जिला परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को स्वच्छता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए किया गया।