देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विभिन्न मांगो को लेकर  विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने  कालेज प्रशासन को दिया ज्ञापन


जहानाबाद
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जहानाबाद स्थित एसएस कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में विभिन्न छात्र-संबंधित समस्याओं को लेकर एक अहम पहल की गई। परिषद ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रहित में आवाज उठाते हुए आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से अनावश्यक और अवैध रूप से शुल्क वसूल रहा है तथा मूलभूत सुविधाओं की घोर उपेक्षा कर रहा है।

परिषद द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में एसएस कॉलेज के पीजी (स्नातकोत्तर) में नामांकन ले रहे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के छात्रों तथा छात्राओं से नामांकन शुल्क वसूला जा रहा है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार इन वर्गों से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। यह केवल एक आर्थिक शोषण नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना के भी विरुद्ध है। साथ ही स्नातक सत्र 2022–25 के छात्रों से पूर्व में नामांकन के समय अतिरिक्त शुल्क लिया गया था, जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है। यह छात्रों के साथ घोर अन्याय है और उनकी आर्थिक स्थिति को और अधिक संकटपूर्ण बना रहा है।

इसके अलावा परिषद ने यह भी बताया कि पीजी में नामांकन लेने वाले छात्रों से ‘फील्ड वर्क’ के नाम पर ₹1000 की राशि वसूल की गई, लेकिन आज तक किसी भी छात्र को किसी भी शैक्षणिक भ्रमण अथवा फील्ड वर्क हेतु कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं ले जाया गया। यह एक प्रकार से छात्रों को गुमराह कर आर्थिक शोषण करने का कार्य है। वर्षों से कॉलेज प्रशासन इस प्रकार की अनियमितताएं करता आ रहा है, लेकिन इस बार विद्यार्थी परिषद इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं करेगी।




आज इस गंभीर मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चूंकि कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपस्थित थे, इसलिए ज्ञापन अन्य प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष अंगद कुमार, कॉलेज मंत्री आदित्य राज गुप्ता, राहुल नारायण, सुजीत पासवान, पूजा कुमारी, नीतीश पासवान, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विष्णु शंकर पासवान उपस्थित रहे और उन्होंने एकजुटता के साथ छात्र हितों की आवाज बुलंद की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!